KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और निर्माता रवि टंडन का साल 2022 में निधन हो गया था| डायरेक्टर ने सिनेमा को कई हिट फ़िल्में दी हैं| वहीं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर मुंबई की एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है| जिसका उद्घाटन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने किया है| इस मौके पर एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी उनके साथ मौजूद रहीं|
रवि टंडन चौक
रवि टंडन चौक मुंबई के जुहू में हैं| चौके के उद्घाटन में निर्माता रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन अपनी मां और बेटी के साथ उद्घाटन में शामिल हुई| एक्ट्रेस ने अपने पिता के नाम पर बने चौक का उद्घाटन किया| जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है| साथ ही कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो पोप्स| आप जिन्दा रहें | हर दिन आपकी याद आती है| एक्ट्रेस ने साथ ही में श्लोक भी लिखा है|
सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
रवीना टंडन के पिता के नाम पर बने चौक के उद्घाटन पर दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर भी दिए| उनके इस अच्छे कम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है| रवि टंडन 1970 से 1980 के दशक के एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे| उन्होंने अनकही, खेल-खेल में, मजबूर और ज़िन्दगी जैसी कई जबरदस्त फ़िल्में बनाई|
यह भी पढ़ें – सुहानी भटनागर की मौत पर आमिर खान ने जताया शोक, कहा- ‘तुम्हारे बिना दंगल अधूरी होती’