KNEWS DESK – सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। भाईजान के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया। वहीं, फिल्म से जुड़े सेट और सलमान खान के काम करने के अंदाज को लेकर भी चर्चा चल रही थी। कहा जाता था कि सलमान अक्सर सेट पर समय पर नहीं आते। लेकिन अब एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने इस अफवाह पर मोहर लगा दी है।
सेट पर समय से आते थे सलमान
चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सलमान खान ना सिर्फ समय पर सेट पर आते थे, बल्कि कई बार उनके सीन नहीं होने के बावजूद भी वह सेट पर मौजूद रहते थे। यह दर्शाता है कि सलमान अपने काम के प्रति कितने गंभीर और समर्पित हैं।
हर सीन पर ध्यान और टीम को सपोर्ट
चित्रांगदा ने आगे बताया कि सलमान हर सीन पर बैठकर ध्यान देते हैं और सोचते हैं कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। वह पूरी टीम को सपोर्ट करते हैं और हर कलाकार की परफॉर्मेंस पर ध्यान रखते हैं। उनके अनुसार, सलमान का समर्पण और प्रोफेशनलिज्म उनकी काम करने की शैली में साफ दिखाई देता है।
अनप्रोफेशनल कहने की अफवाह गलत
एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि सलमान खान को अनप्रोफेशनल कहना पूरी तरह गलत है। उनके अनुभव के मुताबिक सलमान काम के प्रति बेहद गंभीर हैं और टीम के साथ सहयोग करते हैं। चित्रांगदा ने कहा कि सेट पर उनका अनुभव शानदार रहा और जो अफवाहें फैली हुई हैं, वे सही नहीं हैं।
कब होगी फिल्म रिलीज?
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक रियल घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसकी रिलीज डेट 17 अप्रैल 2026 घोषित की गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सलमान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स का क्या रिस्पॉन्स मिलता है।