किंग खान की फिल्म डंकी को सेंसर बोर्ड ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट, जानिए कितना है रनटाइम

KNEWS DESK – सुपरस्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| अगले कुछ ही दिनों में ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी| फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है| इस बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जो ये है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने डंकी को यू/ए सर्टिफिकेट से  दे दिया है|

Dunki Trailer: डंकी मूवी का शानदार ट्रेलर सेंसर बोर्ड ने पास किया जाने कब रिलीज होगा

 

सेंट्रल बोर्ड ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट

शाहरुख खान की ‘डंकी’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है| इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है| ‘डंकी’ का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा| मालूम हो कि ‘डंकी’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने सीबीएफसी बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म भेज दी थी|

प्रभास की ‘सालार’ से होगी क्लैश 

शाहरुख खान की ‘डंकी’ से साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ क्लैश होगी| दोनों ही फिल्में 21 दिसंबर, 2023 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं| बताया जा रहा था कि ‘सालार’ के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ| अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मार पाने में कामयाब साबित होती है|

राजकुमार हिरानी संग शाहरुख खान की पहली फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है| दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है| इससे पहले राजुकमार ने शाहरुख खान को अपनी कई फिल्में अप्रोच की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आएंगे|  वहीं, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं| ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है|

यह भी पढ़ें – Karnataka Politics: एच डी कुमारस्वामी ने किया चौंकाने वाला दावा, ‘लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के मंत्री 50 MLA के साथ BJP में होंगे शामिल’

About Post Author