KNEWS DESK – ऋतिक रोशन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘फाइटर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है| फैंस ऋतिक रोशन और दीपिका को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं| फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है| वहीं फिल्म के गाने शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ में ऋतिक-दीपिका की शानदार केमेस्ट्री ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है| अब लोगों को बस ‘फाइटर’ के पर्दे पर उतरने का इंतजार है| फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है और अब फाइटर को सीबीएफसी की तरफ से ‘यूए’ सर्टिफिकेशन भी मिल गया है|
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी| फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से ‘यूए’ सर्टिफिकेशन भी मिल गया है| अब ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर स्टारर फिल्म के रनटाइम से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई है|
‘फाइटर’ का रनटाइम
खबरों के मुताबिक पहले कहा जा रहा था कि ‘फाइटर’ का रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट होगा| हालांकि बाद में सिद्धार्थ आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि फिल्म का रियल रनटाइम 2 घंटे और 40 मिनट से कम है| इसके बाद सीबीएफसी से ‘यूए’ सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब ये कंफर्म हो गया है कि ‘फाइटर’ का रनटाइम 2 घंटे और 46 मिनट का होगा|
एक्शन पैक्ड फिल्म के साथ आ रहे ऋतिक
‘फाइटर’ एक हवाई एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं| उनके साथ अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे| ‘वॉर’ के बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन बड़े पर्दे पर एक पावर-पैक एक्शन फिल्म के साथ तैयार है जिसमें हवाई स्टंट और मिशन के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिलेगी|
‘फाइटर’ अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार कारोबार कर रही है| ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म 25-30 करोड़ की धांसू ओपनिंग कर सकती है और ऋतिक की दूसरी हाइएस्ट ओपनर बन सकती है|
यह भी पढ़ें – BJP में शामिल हुए अशोक तंवर, हरियाणा में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका