Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल से सामने आया उर्वशी रौतेला का दूसरा लुक, एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती ने खींचा लोगों का ध्यान

KNEWS DESK- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है| 14 मई से फ़्रांस में शुरू हुआ कान्स 2024, 25 मई को समाप्त होगा| इस बार भारत से कई एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स कान्स में हिस्सा ले रहे हैं| वहीं कान्स 2024 के रेड कार्पेट से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फर्स्ट लुक के तो फैंस दीवाने हुए ही लेकिन अब फिल्म फेस्टिवल से सामने आए उनके दूसरे लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है|

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर कान्स 2024 से अपना दूसरा लुक शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं| तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं| साथ ही उर्वशी ने इस लुक का वीडियो भी इन्स्टा स्टोरी में शेयर किया है| वीडियो में उर्वशी अपने फैंस को फ़्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं|

इन्स्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुद्र किनारे वॉक करती दिखाई दे रही हैं| एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस कमेंट्स के जरिये अपनी राय दे रहे हैं| उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर ये भी जानकारी दी कि वो 77वें फेस्टिवल डे कान्स 2024 में अमेरिकी डायरेक्टर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शामिल हुईं|

About Post Author