Cannes 2024: रेड कार्पेट पर गुलाबी ड्रेस में नजर आईं उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर छाया एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक

KNEWS DESK- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है| 14 मई से फ़्रांस में शुरू हुआ कान्स 2024, 25 मई को समाप्त होगा| इस बार भारत से कई एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के कान्स में हिस्सा लेने ख़बरें सामने आ रही हैं| वहीं कान्स 2024 के रेड कार्पेट से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं|

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर कान्स 2024 से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं| तस्वीर में एक्ट्रेस हॉट पिंक गाउन पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं| इस लुक में एक्ट्रेस ने सिर पर ड्रेस के मैचिंग का क्राउन भी लगाया है| साथ ही कानों में सिल्वर कलर के ईयररिंग्स पहने हैं| एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है|

 

ये सेलेब्स होंगे शामिल 

कान्स 2024 में शामिल होने वाले भारतीय सेलेब्स की बात करें तो शोभिता धुलिपाला से लेकर कियारा आडवाणी तक इस साल फिल्म फेस्टिवल में कदम रख सकते हैं| वहीं अदिति राव हैदरी और ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आने वाली हैं, फैंस इन सेलेब्स के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

About Post Author