KNEWS DESK- भारत के सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कनाडा में जाकर इतिहास रच दिया है| दिलजीत के शो के दौरान स्टेडियम की सारी टिकटें बिक गई, खुद कनाडा के पीएम ने बधाई दी है। दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की शक्ति है| प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म चमकीला के लिए काफी तारीफें बटोर चुके हैं, तो दूसरी तरफ ‘क्रू’ में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई| उधर विदेशों में उनके म्यूजिक टूर का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है| अब दिलजीत के लिए एक और प्राउड मोमेंट आया है| कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे| दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए| कनाडा के टोरंटो स्टेडियम में 49 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है| दिलजीत दोसांझ ने इसी स्टेडियम में अपना कॉन्सर्ट दिया, जिस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा|
जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की ताक है, रोजर्स सेंटर की सारी टिकटें बिक गई और जस्टिन ट्रूडो खुद इतिहास बनते देखने आए|उधर जस्टिन ट्रूडो ने भी कई तस्वीरें दिलजीत दोसांझ के साथ शेयर की हैं| जस्टिन ने लिखा, ‘रोजर्स सेंटर में दिलजीत को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दिया| हमारे महान देश कनाडा में पंजाब के एक लड़के ने इतिहास बना दिया और स्टेडियम की सारी टिकटें बिक गई|
दिलजीत का इंटरनेशनल स्वैग
बता दें, दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं| हाल ही में उन्होंने जिम्मी फैलन के ‘द टुनाईट शो’ पर परफॉर्म किया था, जो एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म माना जाता है| दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ धमाका मचा रही है|
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने रच दिया इतिहास, 1 गेंद पर बनाए 13 रन