KNEWS DESK- बॉलीवुड के महान अभिनेता और ही-मैन धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म उद्योग को शोक में डुबो दिया है। उनके अंतिम संस्कार में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां हर कोई इस दिग्गज को आखिरी विदाई देने पहुंच रहा है।
धर्मेंद्र हमेशा सलमान खान को अपना तीसरा बेटा कहा करते थे। दोनों का रिश्ता बेहद आत्मीय था। जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी थी, तब सलमान अस्पताल भी उनसे मिलने पहुंचे थे। अब जब वह दुनिया छोड़ चुके हैं, सलमान की अनुपस्थिति के बीच उनके पिता सलीम खान श्मशान घाट पहुंचकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
अभिनेता संजय दत्त भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे। दोनों ने अपने करियर में साथ काम किया था और उनके बीच करीबी संबंध रहे हैं। संजय दत्त ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिग्गज एक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
हालांकि शाहरुख खान और सनी देओल के रिश्तों में पहले अक्सर तनाव की खबरें आती रही हैं, लेकिन धर्मेंद्र और शाहरुख खान के बीच हमेशा सम्मान और प्यार का रिश्ता रहा। धर्मेंद्र ने शाहरुख की एक फिल्म में कैमियो भी किया था। एक्टर की अंतिम यात्रा में गौरी खान श्मशान घाट पहुंचीं और बाहर उन्हें देखा गया। उनकी उपस्थिति ने दिखाया कि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में कितने सम्मानित थे।