KNEWS DESK – दीवाली के जश्न की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड गलियारों में इसका रंग सबसे पहले मनीष मल्होत्रा के घर बिखरा. मशहूर डिजाइनर ने बीते दिन अपने घर पर भव्य प्री-दीवाली पार्टी रखी, जिसमें सितारों का तांता लग गया. ग्लैमर, स्टाइल और नॉस्टेल्जिया से भरी इस शाम में बॉलीवुड के पुराने और नए चेहरों ने मिलकर रात को और भी यादगार बना दिया.
26 साल बाद एक फ्रेम में दिखे बॉबी देओल और प्रीति जिंटा
इस पार्टी की सबसे चर्चित झलक रही 90 के दशक की हिट जोड़ी – बॉबी देओल और प्रीति जिंटा. दोनों 26 साल बाद एक साथ नजर आए. दोनों ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर साथ पोज दिए, जिससे ‘सोल्जर (1998)’ के दिनों की यादें ताजा हो गईं. बॉबी की पत्नी तान्या देओल भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थीं. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की तस्वीरों को खूब पसंद किया.

पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी ने भी सबका ध्यान खींचा. दोनों ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे — सोनाक्षी ब्लू ड्रेस में गॉर्जियस लगीं, तो जहीर ब्लैक कुर्ता-पायजामा में डैशिंग नजर आए. दोनों ने कैमरे के सामने साथ पोज दिए और अपनी प्यारी बॉन्डिंग से फैंस को फिर से इंप्रेस किया.

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की जोड़ी छाई
इस साल की दीवाली पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा में रही जोड़ी रही तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की. दोनों को लेकर अफेयर की खबरें लंबे समय से हैं, और इस बार उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर अपनी केमिस्ट्री दिखाई. तारा ने वीर का हाथ थामे रेड कार्पेट पर पोज दिए. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और कंफर्टेबल नजर आए.

‘गहराइयां’ और ‘कहां खो गए हम’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पार्टी में साथ पहुंचे. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तरह रियल लाइफ फ्रेंडशिप भी शानदार दिखी. अनन्या ने स्टाइलिश एथनिक आउटफिट पहना था, वहीं सिद्धांत रेड कुर्ता-पायजामा में काफी हैंडसम दिखे.

स्टार कपल्स का ग्लैमर
खुराना ब्रदर्स – आयुष्मान और अपारशक्ति – अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे और पूरे परिवार ने ट्रेडिशनल लुक में कैमरे के सामने पोज दिए. वहीं बॉलीवुड का पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख अपनी जोड़ी से हमेशा की तरह सभी का दिल जीत ले गए. आदित्य सील और उनकी पत्नी भी साथ नजर आए और कपल गोल्स देते दिखे.
