लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, रैंप पर दिखा ग्लैमरस अवतार

KNEWS DESK –  मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित लैक्मे फैशन वीक 2025 का समापन बेहद शानदार अंदाज में हुआ। 26 मार्च से 30 मार्च 2025 तक चले इस फैशन इवेंट में बॉलीवुड की कई खूबसूरत अदाकाराओं ने रैंप वॉक किया और अपने स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। लैक्मे, एफडीसीआई और रिलायंस ब्रांड्स द्वारा आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में ब्यूटी, फैशन इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया।

बॉलीवुड डीवाज़ के ग्लैमरस लुक्स

अहसास चन्ना ने बिखेरी चमक

बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आने वाली अहसास चन्ना अब 25 साल की हो चुकी हैं और अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं। लैक्मे फैशन वीक के दौरान अहसास ने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और ब्लाइट टाइट साड़ी डिजाइन स्कर्ट में रैंप वॉक किया, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक सभी को बेहद पसंद आया।

अहसास चन्ना

अनुप्रिया गोयनका का एलिगेंट लुक

फिल्म ‘पद्मावत’ और कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं अनुप्रिया गोयनका भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं। अनुप्रिया ने बेबी पिंक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना और अपने बोल्ड मेकअप और खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत लगीं।

अनुप्रिया गोयनका

करीना कपूर खान की रॉयल वापसी

करीना कपूर खान ने चार साल बाद लैक्मे फैशन वीक में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई आइवरी साड़ी में वॉक किया, जिसे पर्ल्स और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजाया गया था। उनके इस रॉयल और ग्रेसफुल लुक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

करीना कपूर खान

पश्मीना रोशन का बोल्ड अवतार

ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन, जिन्होंने पिछले साल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, ने भी इस फैशन वीक में अपने स्टाइल से सुर्खियां बटोरीं। ब्लैक आउटफिट में उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक सभी को बेहद पसंद आया।

पश्मीना रोशन

मसाबा गुप्ता का यूनिक स्टाइल

मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने भी अपने खास अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने येलो कलर का आउटफिट पहना और अपने हेवी मेकअप और स्टाइलिश बन हेयरडू से अपने लुक को कंप्लीट किया।

मसाबा गुप्ता

माही विज का क्लासी अंदाज

टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं माही विज ने गोल्डन कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना और एलिगेंट लुक के साथ रैंप वॉक किया। उनका यह क्लासी लुक फैशन शो का खास आकर्षण बना।

माही विज

डायना पेंटी की शानदार मौजूदगी

हाल ही में फिल्म ‘छावा’ में नजर आईं डायना पेंटी ने ऑफ-व्हाइट कलर के आउटफिट में अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा। उनका हेवी मेकअप और बालों का खूबसूरत स्टाइल उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था।

डायना पेंटी

कल्कि कोचलिन की शोस्टॉपर अपीयरेंस

कल्कि कोचलिन ने इस इवेंट में मैक्स कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया। सफेद प्रिंटेड ड्रेस में वे बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने इस कलेक्शन के बारे में बताया कि यह इटैलियन स्टाइल से प्रेरित है और गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है।

कल्कि कोचलिन

बानी जे का दमदार अंदाज

MTV रोडीज़ और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ फेम बानी जे ने ऑफ-व्हाइट आउटफिट में रैंप वॉक किया। उनके बोल्ड मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया।

बानी जे

रसिका दुगल का ग्रेसफुल लुक

मिर्जापुर और कई दमदार वेब सीरीज में नजर आ चुकीं रसिका दुगल भी इस इवेंट में बेहद स्टनिंग लगीं। उन्होंने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस पहनी और अपने बोल्ड मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया।

रसिका दुगल

श्रेया पिलगांवकर की दिलकश अदाएं

सुप्रिया और सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रेया पिलगांवकर ने ऑफ-शोल्डर लॉन्ग टाइट गाउन में ग्लैमरस रैंप वॉक किया। उनके बोल्ड मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया।

श्रेया पिलगांवकर

नैंसी तयागी का स्टाइलिश लुक

अपने यूनिक फैशन कलेक्शन के लिए मशहूर नैंसी तयागी भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं। उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ सिल्वर साड़ी पहनी और बोल्ड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को परफेक्ट बनाया।

नैन्सी तयागी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.