रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीक़ी
KNEWS DESK- बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पहुंचीं| उन्होंने यहां के सरकारी विद्यालय में बच्चियों से मुलाकात की और उन्हें शिक्षा व खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया| एक्ट्रेस ने बच्चियों को शैक्षिक सामग्री दी| उनके साथ डांस किया और उनसे कहा कि पढ़-लिखकर आगे बढ़ो|
दरअसल, तापसी पन्नू नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं| इसके लिए वो गरीब तबके की बच्चियों को गोद लेकर उनके शैक्षिक विकास को लेकर सहयोग करती हैं| तापसी हर साल नन्ही कली प्रोजेक्ट के सहयोग से गोद ली हुई इन बच्चियों से मिलने यहां आती हैं और उन्हें बहुत सारा लर्निंग मटेरियल और भी बाकी सामान देकर जाती हैं| इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से नंदी फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट की प्रोग्राम ऑफिसर सितारा सिद्दीकी और उनकी टीम ने किया|
बता दें कि नन्ही कली एनजीओ से जुड़ीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू देश के अलग-अलग हिस्सों में गरीब बच्चियों की पढ़ाई में मदद करती हैं, जिसके तहत बिना किसी तामझाम और सुरक्षा के तापसी बाराबंकी जिले के विकासखंड रामनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय गर्री पहुंचीं| बच्चियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहीं तापसी ने यहां उनके साथ खूब मस्ती की| नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षा विभाग के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय गर्री में स्कूल के बाद बच्चियों को 2 घंटे फ्री कोचिंग दी जाती है| जिसमें यहां के छह सरकारी स्कूलों गर्री, लैन, लोनारमठ, बरियारपुर, बिंदाैरा परसपुर और बहलोलपुर की 60 बच्चियां शामिल होती हैं| इन 60 नन्ही कलियों को तापसी पन्नू द्वारा गोद भी लिया गया है|
तापसी ने मुलाकात के दौरान इन बेटियों को अमर चित्र कथा की किताबें, रैकेट और शैक्षिक सामग्री उपहार में दी| एक्ट्रेस ने पूरे स्कूल का जायजा लिया| यही नहीं कक्षा के अंदर बच्चियों ने जहां उनके साथ डांस किया, वहीं साथ में जमीन पर बैठकर एक्ट्रेस ने फोटो भी खिंचवाई| इसके अलावा उनके साथ बैडमिंटन भी खेला| तापसी पन्नू का कहना है कि मैं इन बच्चियों को डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर के साथ ही जो भी यह बनना चाहें, उन्हें बनाना चाहती हूं| मैं इनके साथ हूं| क्योंकि अगर आप एक आदमी को शिक्षा देते हैं तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित कर रहे हैं लेकिन अगर आप एक औरत को शिक्षा देते हैं तो आप पूरे देश को शिक्षित करते हैं| हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्ची, किशोरी या युवती शिक्षा से वंचित न रहे|
प्रोजेक्ट की प्रोग्राम ऑफिसर सितारा सिद्दीकी ने बताया कि नन्ही कली कार्यक्रम में बच्चियों को एक डिजिटल डिवाइस दी जाती है, जिसमें स्मार्ट शैक्षिक सामग्री होती है| लड़कियों को स्कूल बैग और स्कूल आपूर्ति किट दी जाती है| बड़ी उम्र की लड़कियों को स्त्री स्वच्छता संबंधी चीजें दी जाती हैं|