KNEWS DESK – अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ ने बॉबी देओल के फैंस को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह मुगल शासक औरंगजेब के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता बॉबी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं! टीम ‘हरी हर वीरा मल्लू’।”
https://x.com/HHVMFilm/status/1883741944758796299
पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे बॉबी
इस फिल्म में बॉबी देओल औरंगजेब का अहम किरदार निभा रहे हैं, जबकि पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मुगल साम्राज्य के दौरान साहसिक घटनाओं और विदेशी ताकतों के भारत पर प्रभाव के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है।
निधि अग्रवाल निभाएंगी लीड रोल
फिल्म में अभिनेत्री निधि अग्रवाल मुख्य महिला किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा, नासर, रघु बाबू, सुब्बाराजू, और सुनील जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
पहला गाना हुआ हिट
हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ, जो जंगल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। तेलुगू में यह गाना ‘माता विनाली’ और तमिल में ‘केक्कनम गुरुवे’ नाम से लॉन्च किया गया। गाने को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जो फिल्म की भव्यता और शानदार प्रोडक्शन वैल्यू को दर्शाता है।