बॉबी देओल ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर की बात, कहा – ‘जब मेरी शादी हुई, तो मैं…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की सफलता का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने शुरुआती जीवन, परिवार और स्टारडम से जुड़ी मज़ेदार और दिलचस्प बातें साझा कीं।

बचपन में चार बच्चों का सपना

बॉबी देओल ने खुलासा किया कि बचपन में वह बड़े होकर चार बच्चे चाहते थे और हर बच्चे का नाम अपने भाई-बहनों के नाम पर रखना चाहते थे। उन्होंने बताया, “जब मेरी शादी हुई, तो मैं चार बच्चे चाहता था… और मैं उनके नाम बिल्कुल अपने भाई-बहनों के नाम पर रखना चाहता था क्योंकि हमारे नाम बहुत ही यूनिसेक्स हैं। मेरे भाई का नाम सनी है, मेरी बड़ी बहन का नाम लाली है, फिर अनु और मैं। सभी यूनिसेक्स नाम हैं।”

बेटियों के नामों को लेकर बचपन की योजनाएं

बॉबी ने बताया कि अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले वह सिर्फ लड़कियों के नाम ढूंढ़ते थे। उनका कहना है कि वह हमेशा से एक बेटी चाहते थे क्योंकि उनकी बहनों का अपने माता-पिता के साथ बहुत गहरा रिश्ता था। उन्होंने याद किया कि उनकी बहन ने कहा था कि अगर उनकी बेटी हुई तो उसका नाम निकी रखा जाएगा, लेकिन बॉबी ने मज़ाक में कहा कि वह अपनी बेटी का नाम निकी रखेंगे।

बेटे का नाम धरम रखना चाहते थे बॉबी

बॉबी ने अपने बेटे के जन्म के बारे में भी यादें साझा की। उन्होंने कहा, “मेरा पहला बेटा हुआ और वह गदर रिलीज़ होने के अगले ही दिन हुआ। घर में बहुत खुशियां थीं। उस दिन मुझे अपने बच्चे के साथ अलग ही लेवल का जुड़ाव महसूस हुआ। मेरे दो बेटे हैं, लेकिन दूसरे बेटे का नाम धरम रखने की मेरी इच्छा को परिवार ने मना कर दिया, कहा कि हम उसे मेरे पापा का नाम कैसे दे सकते हैं।”

बॉबी देओल की ये यादें उनके फैंस को न सिर्फ उनके निजी जीवन के करीब लाती हैं, बल्कि दिखाती हैं कि स्टारडम के बावजूद उनका परिवार और बच्चों के साथ गहरा जुड़ाव कितना मजबूत है।