KNEWS DESK- बॉलीवुड की बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज यानी 7 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी दमदार एक्टिंग, फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली बिपाशा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद बिपाशा ने फिल्मों की ओर रुख किया और जल्द ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली।
बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘राज़’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘अलोन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। खासतौर पर हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिपाशा ने साल 2016 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की। दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। शादी के बाद बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बना ली और फिलहाल वह एक्टिंग से ब्रेक पर हैं।
इन दिनों बिपाशा अपनी फैमिली लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशहाल जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
46 साल की उम्र में भी बिपाशा बसु अपनी फिटनेस, पॉजिटिव एटीट्यूड और लाइफस्टाइल को लेकर प्रेरणा बनी हुई हैं। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।