KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के विनर और टेलीविजन व रियलिटी शो के चर्चित चेहरा करणवीर मेहरा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर रहने के बाद अब वह एक धमाकेदार कमबैक की तैयारी कर रहे हैं। करणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी का संकेत देते हुए एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।
‘फिल्म सेट के लिए उल्टी गिनती शुरू’
करणवीर मेहरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। उनकी फिट बॉडी और डेडिकेशन यह साफ बताता है कि वो अपनी अगली भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “परिवर्तन की दर अब स्थिर नहीं है, यह घातीय है। फिल्म सेट के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्लीज प्रेयर करें। दुआ… आप सभी मुझे याद रखना। #fanmily” यह कैप्शन उनके फैंस के बीच रोमांच और उम्मीद को और बढ़ा रहा है।
करणवीर की इस पोस्ट पर कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी है। उनकी कथित गर्लफ्रेंड चुम दरांग ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मास्टरपीस।’ वहीं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, ‘करण…’ और उसके साथ तीन स्टार इमोजी शेयर किए। सोशल मीडिया पर यूजर्स करणवीर की फिजीक और मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ओमंग कुमार की फिल्म से करेंगे वापसी
करणवीर मेहरा की इस मेहनत के पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही डायरेक्टर ओमंग कुमार की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह एक रोमांटिक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे और अभिनेत्री सादिया खतीब भी मुख्य भूमिका में हैं। करणवीर इस फिल्म में एक सशक्त भूमिका निभाते दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी सामने नहीं आया है।
बिग बॉस 18 और खतरों के खिलाड़ी से मिली पहचान
करणवीर मेहरा को आखिरी बार रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 और बिग बॉस 18 में देखा गया था। बिग बॉस में उनका फिटनेस को लेकर जुनून खास चर्चा में रहा था, जहां वह अक्सर जिम में वक्त बिताते नजर आते थे। वहीं अब, वही जुनून उन्हें पर्दे पर दोबारा लाने जा रहा है।