‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम लवकेश कटारिया का इंस्टाग्राम हुआ सस्पेंड, फैंस ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK –  सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिव मौजूदगी के लिए मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया इन दिनों चर्चा में हैं। इस बार वह किसी व्लॉग या कंट्रोवर्सी को लेकर नहीं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के सस्पेंड होने की वजह से सुर्खियों में हैं। लवकेश ने खुद अपने यूट्यूब चैनल के जरिए यह जानकारी दी, जिससे उनके फैंस भी चौंक गए।

क्या हुआ लवकेश के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ?

हाल ही में लवकेश कटारिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आप सब कैसे हैं? मैंने ECL में बहुत सारी चीजें कीं और व्लॉग भी बनाया, लेकिन इस सबको अब कहां शेयर करूं? मैंने इंस्टाग्राम के लिए भी कुछ शॉर्ट वीडियोज बनाई थीं, लेकिन पोस्ट कहां करूं, क्योंकि इंस्टाग्राम तो उड़ गया है।”

इस बयान से साफ है कि लवकेश का अकाउंट अचानक से सस्पेंड हो गया है और वह अब इसे वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम सस्पेंशन पर लवकेश की प्रतिक्रिया

अपने वीडियो में लवकेश ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान हैं क्योंकि सोशल मीडिया ही उनका मुख्य काम है। उन्होंने कहा, “मैं कभी ये नहीं कहता कि मैं इंटरनेट के लिए नहीं बना, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब यह सब देखकर लगता है कि इंटरनेट कितना टॉक्सिक हो चुका है।”

उन्होंने आगे कहा, “आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं क्या बोल रहा हूं, लेकिन सच में मुझे लगता है कि लोग टारगेट करते हैं।” हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट पर लोग कयास लगा रहे हैं कि एल्विश यादव के फैंस के कारण उनका अकाउंट सस्पेंड हुआ है।

लवकेश कटारिया ने आगे बताया कि वह मेटा टीम से लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अकाउंट कब तक रिकवर होगा।

यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे। कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया, तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “हरियाणा ग्राउंड पर जो पोकिंग की थी, उसका फल मिल गया।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “दूसरी टीम बनाने पर कोई हेट नहीं दे रहा, लेकिन जो किया, वही अब वापस मिल रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “जब एल्विश को चीटर और जोकर कहा था, तब नहीं सोचा था?” एक और ने लिखा, “आपने बार-बार एल्विश आर्मी को डिफेम किया है, अब भुगतिए।” एक अन्य यूजर ने कहा, “अपनी गर्लफ्रेंड को समझाओ जो एल्विश को छपरी बोलती है।”

Lavkesh Kataria

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.