Kick 2 में धमाकेदार एंट्री करेंगे Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट! सलमान खान के सामने कौन बनेगा विलेन?

KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया हेडलाइंस तक सलमान की हर एक्टिविटी पर नजर रहती है। इस बार सलमान की चर्चा उनके अपकमिंग फिल्म ‘किक 2’ को लेकर हो रही है।

‘किक 2’ पर अपडेट

सलमान खान ने पहले ही बिग बॉस 19 में अपनी फिल्म के बारे में हिंट दिया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टारकास्ट और विलेन को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 19 के स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिल्म के विलेन का किरदार अक्षय खन्ना निभा सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘धुरंधर’ में विलेन के रोल से सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

फैंस के लिए बड़ी खबर

सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ (2014) के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। अगर रिपोर्ट्स सच होती हैं, तो यह फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी।

पहली ‘किक’ फिल्म की यादें

सलमान खान की 2014 की ‘किक’ फिल्म एक्शन-कॉमेडी थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी थी।

फिल्म की स्टारकास्ट में जैकलीन फर्नांडीस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, विपिन शर्मा, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, रजित कपूर, सुमोना चक्रवर्ती और काविन दवे शामिल थे

यह फिल्म अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और सलमान की कॉमिक और एक्शन कैटेगरी में उनकी पहचान मजबूत करने वाली साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *