KNEWS DESK – टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह शो की लोकप्रियता नहीं, बल्कि मेकर्स पर लगाए जा रहे पक्षपात के आरोप हैं। दर्शकों और फैंस का मानना है कि इस सीजन में शो के निर्माता कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को बेवजह फेवर कर रहे हैं, जबकि बाकी प्रतिभागियों को नज़रअंदाज किया जा रहा है।
अविनाश मिश्रा बने मेकर्स के ‘लाडले’
हाल ही में घर के अंदर हुए एक विवाद के बाद अविनाश मिश्रा को लेकर मेकर्स का रवैया काफी सवालों के घेरे में है। पिछले हफ्ते कशिश कपूर द्वारा अविनाश पर लगाए गए आरोप पूरे हफ्ते चर्चा का विषय बने रहे। यहां तक कि वीकेंड का वार भी इस मुद्दे पर केंद्रित रहा। हालांकि, ‘बिग बॉस’ जैसे शो में आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मेकर्स ने अविनाश को फेवर करते हुए पूरा ध्यान उन्हीं पर केंद्रित कर दिया।
चाहत पांडे को नहीं मिला इंसाफ
इसके उलट, शो में पहले भी कंटेस्टेंट्स के खिलाफ कैरेक्टर असैसनैशन के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन मेकर्स ने कभी भी उतना कड़ा स्टैंड नहीं लिया। खासतौर पर चाहत पांडे के मामले में, जिनके खिलाफ अविनाश ने कई बार अनुचित टिप्पणियां कीं। इन बातों से न केवल चाहत की छवि खराब हुई, बल्कि दर्शकों के मन में उनके खिलाफ एक नकारात्मक धारणा भी बनी। बावजूद इसके, मेकर्स ने इस मामले में कोई क्लिप नहीं दिखाई, जो चाहत का पक्ष रख सके।
सलमान खान की चुप्पी पर सवाल
दर्शकों को इस बात से भी निराशा हुई कि सलमान खान जैसे होस्ट ने भी इस मुद्दे को नजरअंदाज किया। वीकेंड का वार पर अविनाश को लेकर कोई सख्त टिप्पणी नहीं की गई और चाहत के पक्ष में किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं दिखाया गया। यह असमानता दर्शकों को साफ नजर आई और मेकर्स की मंशा पर सवाल खड़े हुए।
क्या बिग बॉस की निष्पक्षता पर खतरा है?
‘बिग बॉस’ हमेशा से विवादों और ड्रामा का शो रहा है, लेकिन दर्शकों को शो की निष्पक्षता पर भरोसा था। इस सीजन में मेकर्स का कुछ कंटेस्टेंट्स को फेवर करना और अन्य को इग्नोर करना इस भरोसे को कमजोर कर रहा है।
https://x.com/dilberkhandhad1/status/1873051865908461752
सोशल मीडिया पर फूटा दर्शकों का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों ने मेकर्स पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर लड़के पर आरोप लगे, तो मेकर्स उसे सही साबित करने में लग जाते हैं। लेकिन जब लड़की पर गलत बात की जाती है, तो उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है।”