‘बिग बॉस 18’: डबल एविक्शन से घर में मचेगा घमासान, जानिए कौन-कौन होगा बाहर?

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ ने एक बार फिर दर्शकों को अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स से बांधे रखा है। इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन का ऐलान हुआ है, जो घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी बड़ा झटका साबित होने वाला है। बिग बॉस ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि एक कंटेस्टेंट जनता की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर होगा, जबकि दूसरा एविक्शन तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में से होगा। इस सस्पेंस से भरे माहौल में सभी की नजरें इस हफ्ते के एविक्शन पर टिक गई हैं।

नॉमिनेशन में कौन-कौन है शामिल?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं:

  1. अविनाश मिश्रा
  2. तजिंदर बग्गा
  3. सारा अरफीन खान
  4. करण वीर मेहरा
  5. कशिश कपूर
  6. विवियन डीसेना
  7. श्रुतिका अर्जुन

इन सात नामों में सबसे ज्यादा खतरा तजिंदर बग्गा पर मंडरा रहा है। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी कमजोर रही है, और उनका स्क्रीन टाइम भी बहुत कम है। घर के बाकी सदस्यों के मुकाबले बग्गा की स्ट्रैटेजी और खेल कमजोर नजर आया है। यही वजह है कि इस हफ्ते उनके घर से बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1860748880108773493

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में किस पर गिरेगी गाज?

पिछले हफ्ते तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की थी:

  • एडिन रोज
  • अदिति मिस्त्री
  • यामिनी मल्होत्रा

इनमें से अदिति मिस्त्री को घर से बाहर होने का सबसे बड़ा खतरा है। अदिति घर में काफी गुमसुम नजर आई हैं और उन्होंने अभी तक कोई मजबूत कनेक्शन नहीं बनाए हैं। इसके विपरीत, एडिन और यामिनी ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और गेम में सक्रिय योगदान से घरवालों और दर्शकों का ध्यान खींचा है।

घर में बढ़ा तनाव

डबल एविक्शन के चलते घर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच रणनीति और गठजोड़ का खेल तेज हो गया है, लेकिन हर किसी के मन में यही सवाल है: आखिर कौन होगा ‘बिग बॉस 18’ के घर से बेघर?

About Post Author