सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, बर्थडे पर दिखेगा पहला टीजर!

KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का शूट दिसंबर तक पूरी तरह खत्म कर लिया जाएगा. वहीं, मेकर्स सलमान खान के बर्थडे (27 दिसंबर) पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं — संभव है कि उसी दिन फिल्म का टीजर या एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया जाए.

लद्दाख से मुंबई तक चला शूट

‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग की शुरुआत लद्दाख से हुई थी, जहां फिल्म के सबसे अहम एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए. अब फिल्म की यूनिट मुंबई में बाकी काम पूरा कर रही है. खबरों के मुताबिक, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया इस समय मुंबई में एक गाने की शूटिंग में बिजी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के कई चैलेंजिंग सीन और एक्शन ब्लॉक पहले ही फिल्माए जा चुके हैं.

कुछ समय पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी दो शर्टलेस तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे फैन्स के बीच ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच गया. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म को लेकर शुरुआत में कहा जा रहा था कि इसे जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि यह मुमकिन नहीं है. मेकर्स की नजर अब जून या जुलाई 2026 की रिलीज डेट पर है. अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यह फिल्म अगले साल की सबसे बड़ी एक्शन ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

शाहरुख की ‘King’ जैसी स्ट्रेटजी अपनाएंगे सलमान

शाहरुख खान की फिल्म ‘King’ का फर्स्ट लुक उनके 60वें बर्थडे पर रिलीज किया गया था. अब कहा जा रहा है कि सलमान खान की टीम भी वैसी ही स्ट्रेटजी अपनाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि 27 दिसंबर को सलमान के बर्थडे के मौके पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज किया जा सकता है, जिससे फैंस के बीच जबरदस्त बज़ बन जाएगा.

दिलचस्प बात यह भी है कि सलमान खान हाल ही में रितेश देशमुख की एक फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल निभाने वाले हैं. इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.