सनी देओल की ‘गदर 3’ को लेकर बड़ा अपडेट, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शूटिंग को लेकर कही ये बात

KNEWS DESK – सनी देओल इन दिनों अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जो आने वाले समय में उनकी फिल्मी पारी को और भी खास बनाने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘गदर 3’ की।

अनिल शर्मा का खुलासा

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में गदर 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने साफ कहा, “गदर 3 पक्का बन रही है। इसकी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। दर्शकों को इस बार लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हां, शूटिंग में वक्त लगेगा, लेकिन 20 साल का नहीं। अगले दो सालों के भीतर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।”

तारा-सकीना की जोड़ी रहेगी बरकरार

इंटरव्यू में अनिल शर्मा से अमीषा पटेल और उनके बीच मनमुटाव की खबरों पर भी सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि “गदर में तारा और सकीना की जोड़ी अहम हिस्सा है। उनके बिना फिल्म अधूरी है। हमारे बीच सब ठीक है और फैन्स को लेकर किसी तरह की टेंशन नहीं होनी चाहिए।” हालांकि सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी तारा सिंह और उसके बेटे पर ज्यादा फोकस करेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अमीषा पटेल उर्फ सकीना का रोल कितना अहम रखा जाता है।

गदर फ्रेंचाइजी की कमाई

सनी देओल की ‘गदर 2’ को 80 करोड़ के बजट से बनाया गया था. जिसने दुनियाभर से 686 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, भारत से 525 करोड़ रुपये कमाए गए थे. वहीं पहली वाली गदर भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. जिसका बजट 18 करोड़ था. वहीं 132 करोड़ वर्ल्डवाइड छापे थे. साथ ही भारत से 76 करोड़ कमाए थे.