‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा और ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अँगूरी भाबी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं शुभांगी अत्रे इन दिनों गहरे सदमे में हैं। उनके पूर्व पति पीयूष पूरे का शनिवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पीयूष लंबे समय से लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से शुभांगी और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं शुभांगी

रिपोर्ट के मुताबिक, जब मीडिया ने शुभांगी से इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने शोक में होने की बात कही और बातचीत से इनकार कर दिया। शुभांगी ने कहा, मैं अभी गहरे सदमे में हूं और फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। कृपया मुझे थोड़ा समय दें ताकि मैं खुद को इस स्थिति से उबार सकूं।

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे की शादी साल 2003 में हुई थी। दोनों ने करीब 22 साल तक साथ में जीवन बिताया। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी आशी भी है, जो अब अपनी मां के साथ रहती है। बीते कुछ समय से शुभांगी और पीयूष के बीच संबंध सामान्य नहीं थे। दोनों ने पिछले साल तलाक की अर्जी दी थी, और आखिरकार 5 फरवरी 2024 को दोनों का तलाक हो गया।

प्यार से शुरू हुआ रिश्ता, मतभेदों ने डाला असर

कुछ समय पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं पूरी तरह से इस रिश्ते में इन्वॉल्व थी, लेकिन समय के साथ हमारे बीच मतभेद बढ़ने लगे। हमने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद हम अपनी परेशानियों को दूर नहीं कर पाए।

अपने उसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा था, हमने आपसी सहमति से तलाक लेकर एक-दूसरे को स्पेस देने का निर्णय लिया। अब मैं अपनी बेटी आशी पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक खुशहाल और सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास कर रही हूं।