KNEWS DESK – आमिर खान की बेटी ईरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी की है| कपल अब अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहा है| ईरा अक्सर फैन्स के साथ अपने खास पलों को शेयर करती रहती हैं| हाल ही में कपल ने एक दूसरे के लिए टैटू बनवाया है| ईरा नूपुर से पहले भी कई सेलेब्स नेअपने पार्टनर के लिए टैटू बनवा चुके हैं|

ईरा खान और नूपुर शिखरे अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहें| वहीं शादी के बाद कपल बाली हनीमून पर गए हुए हैं, जहां दोनों ने अपनी बॉडी पर एक जैसा ही कछुए का टैटू बनवाया है| दोनों ने टैटू के जरिए एक-दूसरे पर प्यार जताया है|

ऋतिक रोशन ने भी अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए टैटू बनवाया था| इस टैटू के साथ एक्टर ने सुजैन सरप्राइज दिया था| अब तलाक के बाद दोनों अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं|

दीपिका पादुकोण का टैटू भी किसी से छिपा नहीं है| जब वे रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी तब उन्होंने अपने गर्दन पर टैटू गुदवाया था|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी अपने पति पीटर हाग का नाम अपनी रिंग फिंगर पर लिखवाया है|

