KNEWS DESK – रणवीर सिंह की मेगा-एक्शन ड्रामा धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म सुर्खियों में है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जहां अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में है, वहीं सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट और इसका रिकॉर्ड तोड़ रनटाइम इसे और ज्यादा खास बना रहा है।
17 साल में सबसे लंबी हिंदी फिल्म
फिल्म का आधिकारिक रनटाइम 214 मिनट 1 सेकंड (3 घंटे 34 मिनट 1 सेकंड) है। यह पिछले 17 वर्षों में किसी बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म की सबसे लंबी अवधि है। लंबाई के मामले में धुरंधर ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की 2008 की ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ (214 मिनट) की बराबरी कर ली है।
निर्देशक आदित्य धर ने एक बड़े पैमाने की कहानी को पूरी तरह उतारने के लिए इस रनटाइम को बरकरार रखा है। फिल्म में गहन भावनात्मक पल, रॉ एक्शन और स्लो-बर्न थ्रिल के कारण लंबे सीन रखे गए हैं।
रणवीर के करियर की पहली ‘A’ रेटिंग वाली फिल्म
रणवीर सिंह ने 15 साल के करियर में कई किरदार निभाए हैं, लेकिन धुरंधर पहली बार उनकी किसी फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है। CBFC ने फिल्म को डार्क, इंटेंस और मैच्योर थीम के आधार पर एडल्ट कैटेगरी में रखा है। विशेष रूप से कुछ हिंसक दृश्यों और टॉर्चर सीक्वेंस के कारण सेंसर बोर्ड ने 18+ दर्शकों के लिए ही इसे उपयुक्त माना है। यह फिल्म रणवीर को एक बिल्कुल नए, आक्रामक और मानसिक रूप से जटिल अवतार में दिखाने वाली है।
CBFC ने दिए कई बदलाव
फिल्म के तीखे कंटेंट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनका मेकर्स ने पालन भी किया। इनमें शामिल हैं| हिंसा से जुड़े विजुअल्स में एडिट, पहले और दूसरे हाफ के कई हिंसक दृश्यों को या तो हटाया गया है या माइल्ड शॉट्स से रिप्लेस किया गया है। कुछ खून-खराबे वाले क्लोज़-अप कट्स हटाए गए हैं। संवेदनशीलता और विवादों से बचने के लिए एक राजनीतिक किरदार का नाम बदलने की सलाह दी गई, जिसे मेकर्स ने तुरंत बदल दिया। एक तीखा अपशब्द पूरी तरह म्यूट कर दिया गया है। जहां भी किरदार धूम्रपान या नशीले पदार्थ लेते दिखे, वहां एंटी-स्मोकिंग/एंटी-ड्रग चेतावनी स्टैटिक रूप में जोड़ी गई है। साथ ही हिंदी वॉइसओवर डिस्क्लेमर भी अनिवार्य किया गया।
एंड क्रेडिट्स में जोड़ा नया म्यूज़िक और फुटेज
CBFC के बदलावों के बाद मेकर्स ने फिल्म को और प्रभावी बनाने के लिए एंड क्रेडिट्स में नया बैकग्राउंड म्यूजिक और कुछ एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा है। ये अतिरिक्त सीन किरदारों की भावनात्मक यात्रा और फिल्म की थीम से जुड़े हैं, जिससे दर्शकों को और अधिक एंगेजमेंट मिलेगा।