KNEWS DESK – 77 वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स का आयोजन 18 फ़रवरी को हुआ था| जहां क्रिस्टोफर नोलन की ओपनहाइमर ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये| ओपनहाइमर को 13 कैटिगरी में मनोनीत किया गया था| वहीं शो में बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी| एक्ट्रेस ने सब्यसाची की सीक्वेन साड़ी पहनी थीं| जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं| एक्ट्रेस के लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं|
साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत
दीपिका ने इंटरनेशनल अवार्ड्स शो में अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी का दिल जीत लिया| एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं| दीपिका के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी के साथ ईयरिंग्स और हेयर बन बनाया हुआ था| साथ ही मिनिमल मेकअप कैरी किया था| जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं| फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- MOTHER IS MOTHERIN| फैन्स ने पोस्ट पर जमकर तारीफ की है एक्ट्रेस को ब्रेथटेकिंग, ग्लोबल स्टार जैसे कमेंट्स किये हैं|
Deepika Padukone poses backstage during the EE BAFTA Film Awards 2024#DeepikaPadukone #EEBAFTAs pic.twitter.com/1g8ZnOYFMK
— Best Of Actresses (@Whenat_) February 18, 2024
अवार्ड शो में दीपिका बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं थीं| इससे पहले दीपिका ने 2023 में ऑस्कर अवार्ड्स में भी प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं थीं| एक्ट्रेस ने फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने को इंट्रोड्यूस किया था| गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला था| दीपिका के लुक के साथ उनकी स्पीच भी खूब वायरल हो रही है| दीपिका ने बेस्ट फिल्म ‘नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ को प्रेजेंट किया था|
Winners & Nominees
बेस्ट फिल्म- ओपनहाइमर, क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी, ओपनहाइमर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – द वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रॉबर्ट डाउने जूनियर, ओपनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर – क्रिस्टोफर नोलन, ओपनहाइमर
मेकअप एंड हेयर – पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
कॉस्ट्यूम डिजाइन – पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म – द जोन ऑफ़ इंटरेस्ट , जोनाथन ग्लेजर, जेम्स विल्सन
ब्रिटिश शोर्ट फिल्म – जेलीफिश एंड लॉबस्टर , यास्मीन अफीफी, एलिजाबेथ रुफाई
प्रोडक्शन डिज़ाइन – पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, जुस्जसा मिहालेक
ओरिजिनल स्कोर – ओपनहाइमर, लुडविग गोरान्सन
सिनेमैटोग्राफी – ओपनहाइमर, होयते वैन होयटेमा
एडिटिंग – ओपनहाइमर, जेनिफर लेम
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया शुभारंभ, करोड़ों के निवेश का रास्ता हुआ साफ