सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर बादशाह का बयान, बोले– सत्ता नहीं, संवेदना है उनकी असली शक्ति

KNEWS DESK-बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस खास मुलाकात को लेकर बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जो अब काफी चर्चा में है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें और लंबा कैप्शन

बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएम योगी के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर महसूस हुई शांति का जिक्र किया। बादशाह ने लिखा, “आज योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर एक अजीब सी शांति महसूस हुई। चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है, वो तेज जो शब्दों से नहीं, भीतर की स्थिरता से आता है।”

पोस्ट में आगे बादशाह ने सीएम योगी के व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा,“बेहद शांत, बेहद सहज। जानवरों के लिए प्रेम और इंसानों के लिए करुणा। जीवन का एक ही उद्देश्य अपने देश की सेवा, अपने धर्म की रक्षा और अपने लोगों के लिए समर्पण।”

उन्होंने यह भी लिखा कि,“जो लोग उन्हें दूर से देखते हैं, वो बहुत कुछ नहीं देख पाते। पास से देखने पर समझ आता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है।”

http://nstagram.com/p/DTe9PGZAA0Y/?

गोरखपुर महोत्सव में पहुंचे थे बादशाह

दरअसल, बादशाह मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। महोत्सव में बादशाह ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया और अपने हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बादशाह म्यूजिक की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने साल 2007 में ‘सोडा व्हिस्की’ रैप से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए और आज वह लाखों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर भी व्यस्त हैं बादशाह

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में बादशाह ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए गाना गाया है। इस फिल्म में सुपरहिट सॉन्ग ‘सात समंदर पार’ को रीक्रिएट किया गया है, जिसे बादशाह ने अपनी आवाज दी है।

इसके अलावा, शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ओ रोमियो में भी बादशाह का गाना सुनने को मिलेगा। यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *