बेबी डॉल गाने वाली कनिका कपूर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा – ‘हमें कॉन्ट्रैक्ट्स में सिर्फ 101 रुपए दिए जाते हैं’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे अक्सर कई कड़वे सच छिपे होते हैं। इसी ग्लैमरस इंडस्ट्री को लेकर आए दिन अलग-अलग खुलासे सामने आते रहते हैं। अब मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने इस दुनिया की हकीकत पर बड़ा बयान दिया है।

सिंगर्स को नहीं मिलते पैसे?

कनिका कपूर हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट बंक विद उर्फी में पहुंचीं। बातचीत के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल्स और अनुभव साझा किए। जब उर्फी ने उनसे सवाल किया कि एक समय उनका गाना सुपरहिट होने के बावजूद उन्हें पेमेंट क्यों नहीं मिली, तो कनिका ने साफ कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस इंडस्ट्री में किसी भी सिंगर को गानों के लिए पैसे मिलते हैं। हां, शायद इंडिपेंडेंट म्यूजिक में सिंगर्स को भुगतान किया जाता हो, लेकिन फिल्मों के गानों के लिए सिंगर्स को कुछ नहीं मिलता। कई बार हमें कॉन्ट्रैक्ट्स में सिर्फ 101 रुपए दिए जाते हैं, और उसे भी ऐसे पेश किया जाता है मानो कोई बड़ा एहसान किया हो।”

https://www.instagram.com/bunkkwithuorfi/

रॉयल्टी सिस्टम का अभाव

कनिका ने आगे बताया कि बॉलीवुड में पब्लिशिंग और रॉयल्टी स्ट्रक्चर नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि कई दिग्गज गायकों को भी उनके हिट गानों का उचित भुगतान नहीं मिला होगा। यह सुनकर उर्फी जावेद हैरान रह गईं और बोलीं कि उन्हें हमेशा लगता था कि गानों के लिए कम से कम लाखों रुपए मिलते होंगे।

इंडस्ट्री में लंबा सफर

46 वर्षीय कनिका कपूर साल 2012 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने बेबी डॉल, चिटियां कलाइयां, देसी लुक, टुकुर-टुकुर, सेल्फी ले ले रे और पुष्पा का सुपरहिट गाना ओ अंतावा गाया है। उनकी आवाज़ ने कई फिल्मों को ब्लॉकबस्टर हिट बनाने में अहम भूमिका निभाई है।