सान्या मल्होत्रा के साथ डेट पर जाना चाहते हैं बाबिल खान, पिता इरफान खान के किरदारों को निभाने से किया इनकार

KNEWS DESK –  दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लॉगआउट को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले बाबिल ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म, निजी जिंदगी और करियर को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।

सान्या मल्होत्रा को डेट पर ले जाना चाहते हैं बाबिल

जूम को दिए एक इंटरव्यू में बाबिल खान से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह किस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ डेट पर जाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा,  सान्या मल्होत्रा। बाबिल ने बड़ी ही मासूमियत से कहा, अगर मौका मिला तो मैं सान्या मल्होत्रा के साथ डेट पर जाना चाहूंगा… क्योंकि वह सान्या मल्होत्रा हैं। उनके इस जवाब ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह बयान तेजी से वायरल हो गया।

इरफान खान के किरदारों को निभाने से किया इनकार

बाबिल से जब पूछा गया कि क्या वे अपने दिवंगत पिता इरफान खान के किसी प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा पर्दे पर निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं अपने पिता के निभाए किसी भी किरदार को दोबारा नहीं निभाना चाहूंगा क्योंकि वो पहले ही उन्हें परफेक्ट तरीके से निभा चुके हैं। हालांकि बाबिल ने यह भी जोड़ा कि अगर कोई नया प्रतिष्ठित किरदार उन्हें निभाने को मिले, तो वे जरूर इस मौके को अपनाएंगे।

मां से मिलती है प्रेरणा

बाबिल खान ने अपनी मां सुतापा सिकदर के प्रति भी गहरा सम्मान जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन में प्रेरणा अपनी मां से मिलती है। बाबिल ने कहा, मेरी मां, मेरा भाई और मेरी टीम ही मेरा परिवार हैं। यही मेरा सर्किट है, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। फिल्म ‘लॉगआउट’ में बाबिल खान एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म आज के युवाओं की डिजिटल दुनिया, रिश्तों और पहचान के टकराव को उजागर करती है। फैंस को बाबिल के इस नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है।

About Post Author