आयुष्मान खुराना की पत्नी को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा कश्यप ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप एक बार फिर जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

ताहिरा ने शेयर किया पोस्ट

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए। जब जिंदगी उदार होकर दोबारा नींबू दे, तो उसे शांति से अपने पेय में मिलाइए और पॉजिटिविटी के साथ पी जाइए। उन्होंने आगे बताया कि, ये एक ऐसा पेय है जिसे मैं जानती हूं कि मैं फिर से अच्छे से बना लूंगी। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने सभी को रेगुलर स्क्रीनिंग और मैमोग्राम करवाने की सलाह भी दी और बताया कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इससे बेहतर जागरूकता कोई नहीं हो सकती।

यह पहली बार नहीं है जब ताहिरा इस गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं। साल 2018 में भी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने तब भी बेहद मजबूती और साहस के साथ इस जंग को जीता था। अब एक बार फिर वे उसी जज्बे के साथ आगे बढ़ रही हैं।

फैंस और सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला

जैसे ही ताहिरा का पोस्ट सामने आया, फैंस और दोस्तों ने कमेंट्स में उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट भेजना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, आप फिर से जीतेंगी, हम सब आपके साथ हैं। दूसरे ने कहा, ताहिरा जी, आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। बस अपना ध्यान रखें। एक और फैन ने लिखा, भगवान आपको जल्दी ठीक करें। बहुत सारा प्यार और हिम्मत।

About Post Author