KNEWS DESK – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर, जिन्हें दर्शक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के रूप में आज भी याद करते हैं, इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पार्टनर मिलिंद चंदवानी के साथ कलर्स टीवी के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की थी. इस शादी के सभी फंक्शन हल्दी, मेहंदी से लेकर फेरे तक, शो के सेट पर ही हुए थे. अब अविका गौर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने टीवी पर शादी करने का फैसला पैसों के लिए लिया था.

“अगर मौका न मिलता तो कोर्ट में शादी करती” – अविका गौर
मनीषा रानी के यूट्यूब शो ‘बकौल बातें’ में बातचीत के दौरान अविका गौर ने अपनी शादी की असली वजह बताई. उन्होंने कहा, “सच बताऊं तो अगर ये मौका नहीं मिलता, तो मैं कोर्ट में जाकर साइन करके शादी कर लेती. क्योंकि मैंने लाइफ में इतनी बार ऑन-स्क्रीन शादी की है कि अब वो एक्साइटमेंट रही नहीं. लेकिन जब मौका मिला कि टीवी पर, इतने बड़े लेवल पर और सबके सामने शादी होगी — तो मना कैसे करती?”
https://www.youtube.com/watch?v=lyCln543x64&t=1424s
इस बातचीत के दौरान मनीषा रानी ने उनसे मज़ाकिया अंदाज में पूछा, “क्या टीवी पर शादी करने का भी पैसा मिलता है?” अविका ने मुस्कुराते हुए इस पर कहा, “तुम्हारा क्या मतलब है?” जिससे साफ हो गया कि यह शादी भी शो का हिस्सा थी और उन्हें इसके लिए भुगतान मिला था.
मनीषा रानी बोलीं
अविका के जवाब के बाद मनीषा रानी हंसते हुए बोलीं, “कलर्स वाले हमें पकड़िए, हम फ्री में शादी करने को तैयार हैं! कोई भी लड़का पकड़िए और हमारी शादी करवा दीजिए. अगर शादी करने के पैसे मिलते हैं, तो हम तो 5-10 बार शादी कर लेंगे!”
उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड्स कभी यह नहीं कह सकते कि उन्होंने किसी के साथ गलत किया है.
अविका गौर की इस खुली और ईमानदार बात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कुछ लोग उनकी स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि शादी को ‘टीवी शो’ बना देना भावनाओं से खिलवाड़ है.