KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 24 मार्च 2025 को इस कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही फैंस और सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी। अब, अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी नन्ही परी के ग्रैंड वेलकम की झलक दिखाई दे रही है।
पूजा की थाली से हुआ बेटी का स्वागत
अथिया शेट्टी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक सुंदर पूजा की थाली नजर आ रही है। इस थाली में कुमकुम, अक्षत और गुलाबी रंग के फूल रखे गए हैं, जो किसी शुभ अवसर का संकेत देते हैं। इस तस्वीर के ऊपर ‘ॐ’ लिखा हुआ है, जिससे साफ जाहिर होता है कि शेट्टी परिवार ने बेटी के आगमन को पूरी श्रद्धा और खुशियों के साथ सेलिब्रेट किया।
अथिया की यह तस्वीर वायरल होते ही फैंस इसे उनकी बेटी के होमकमिंग सेलिब्रेशन से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को लेकर खुशी और उत्सुकता जता रहे हैं।
बेटी के जन्म की खबर ऐसे की थी शेयर
24 मार्च को अथिया और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट पोस्ट शेयर करते हुए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया था। इस पोस्ट में लिखा था, “24 मार्च को हम लोगों के घर प्यारी सी बेटी आई।” इसके साथ ही उन्होंने एक एंजल इमोजी भी शेयर की, जिससे उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
नवंबर 2024 में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
अथिया और केएल राहुल ने पिछले साल नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को ऑफिशियल किया था। दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा था—”हमारी खूबसूरत ब्लेसिंग 2025 में आने वाली है!” हालांकि, इस कपल ने डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया था, लेकिन सुनील शेट्टी ने इशारों में बताया था कि बेबी अप्रैल 2025 में आने वाला है। हालांकि, बेबी मार्च के अंत में ही आ गया।
प्रेग्नेंसी के दौरान अथिया शेट्टी ने कई बार अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत फोटोज पोस्ट की थीं, जो फैंस को खूब पसंद आई थीं।