दो पत्ती के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल ने पति अजय देवगन की ली चुटकी, कहा – ‘असली सिंघम मैं हूं’

KNEWS DESK –  निर्देशक शशांक चतुर्वेदी की अगली फिल्म ‘दो पत्ती’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। काजोल, कृति सेनन, और शाहीर शेख स्टारर इस थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में काजोल पहली बार एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, जो फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रही है।

Kajol And Kriti Sanon's Style Diaries At Do Patti Trailer Launch

काजोल का दमदार पुलिस ऑफिसर अवतार

‘दो पत्ती’ में काजोल के पुलिस ऑफिसर के किरदार को देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर में काजोल एक गंभीर, सख्त और जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के रूप में दिख रही हैं, जिन्हें एक बेहद जटिल मर्डर मिस्ट्री सुलझानी है। काजोल का यह अवतार दर्शकों के लिए बिलकुल नया है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

काजोल से पूछा गया सवाल: असली सिंघम कौन?

ट्रेलर लॉन्च के दौरान काजोल से उनके पति और मशहूर एक्टर अजय देवगन के ‘सिंघम’ अवतार को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि घर पर असली ‘सिंघम’ कौन है? इस सवाल के जवाब में काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने कई बार स्टेज पर ये बात कही है, और आज भी कह रही हूं कि घर पर असली सिंघम सिर्फ और सिर्फ मैं हूं।”

काजोल के इस जवाब से साफ है कि फिल्म में भले ही अजय देवगन ‘सिंघम’ के नाम से जाने जाते हों, लेकिन घर में असली कंट्रोल काजोल का ही होता है।

अजय देवगन से नहीं ली कोई सलाह

जब काजोल से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पुलिस ऑफिसर किरदार के लिए अजय देवगन से कोई सलाह ली, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब देते हुए कहा, “मैंने इस रोल के लिए अजय से कोई सलाह नहीं ली है। जब आप वर्दी पहनते हैं, तो एक अलग ही जोश और जुनून आपके अंदर आ जाता है, जो किरदार को अपने आप जीवंत बना देता है। इस किरदार को निभाने में मुझे बेहद आनंद आया।”

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ‘दो पत्ती’

‘दो पत्ती’ एक सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें कृति सेनन डबल रोल में नजर आएंगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कहानी हिमाचल की सुंदर वादियों में सेट की गई है, जहां एक जटिल हत्या का रहस्य छिपा हुआ है। काजोल और कृति सेनन की जोड़ी ने पहले भी ‘दिलवाले’ में दर्शकों का दिल जीता था, और अब यह फिल्म उनके बीच के केमिस्ट्री को और भी दिलचस्प बना रही है।

25 अक्टूबर को होगी रिलीज

‘दो पत्ती’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, और दर्शक इस सस्पेंस से भरपूर कहानी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि काजोल और कृति सेनन की यह मिस्ट्री थ्रिलर दर्शकों के बीच क्या धमाल मचाती है और काजोल का यह नया पुलिस ऑफिसर अवतार कितना पसंद किया जाता है।

About Post Author