KNEWS DESK- मशहूर सिंगर आशा भोसले नौ मार्च यानि अपने जन्मदिन के दिन मुंबई के जियो वर्ल्ड ग्राउंड में भारत के सबसे बड़े कॉन्सर्ट ‘आशा@90 वो फिर नहीं आते’ में परफॉर्मेंस देंगी। इस दौरान उनके साथ सिंगर सुदेश भोसले भी परफॉर्म करेंगे। फिलहाल इस इवेंट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बुधवार को इस कॉन्सर्ट को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान आशा भोसले, सुदेश भोसले और साथ में जनाई भोसले भी नजर आईं|
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशा भोसले ने कहा, जब मैं 10 साल की थी तब मैंने पहला गाना गया था। मैं आप लोगों को धन्यवाद देती हूं और आपके पेशेंस की तारीफ करती हूं कि 80 साल तक आप लोगों ने मेरी आवाज कैसे बर्दाश्त की|
कॉन्सर्ट को लेकर उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि मुंबई में शो करूंगी| मैं अपना वादा कैसे भी करके निभाऊंगी और मैं कहती हूं कि अगर मेरी जिंदगी रही तो मैं महाराष्ट्र में कोल्हापुर, पूना, नागपुर जहां पर भी मैं जा सकती हूं वहां के लोगों से मिलूंगी| सब जगह मैं शो करूंगी| और मेरे शो का नाम होगा- वो फिर नहीं आते| मैं भी फिर नहीं आऊंगी| और थोड़े दिन के बाद पता नहीं कब, लेकिन शो का जो नाम है वो आप याद रखिए- ‘वो फिर नहीं आते’|
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशा भोसले की पोती जनाई ने कहा, जब लोग इस उम्र में भी मेरी दादी को इतना प्यार देते हैं, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं| मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि इस घर में मेरा जन्म हुआ| मैं इस इवेंट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं| इस दौरान आशा भोसले ने दिवंगत पति और म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन की याद में 1972 की फिल्म “अमर प्रेम” के सॉन्ग “कुछ तो लोग कहेंगे” की कुछ लाइनें भी गुनगुनाईं|