दिल्ली की शादी में शाहरुख–सलमान ने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर लगाया तड़का, फैंस बोले – ‘ये है असली बॉलीवुड’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जहां भी कदम रखते हैं, वहां का माहौल जश्न में बदल ही जाता है। हाल ही में दोनों को सऊदी अरब के जॉय फोरम में एक साथ देखा गया था, जहां आमिर खान भी मौजूद थे। इसी बीच अब दोनों खानों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे दिल्ली की एक भव्य शादी में साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

शादी में शाहरुख–सलमान का जलवा

दिल्ली में हुई इस हाई-प्रोफाइल शादी में शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने डांस से महफिल लूट ली। शाहरुख अपने हिट गाने ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर धमाकेदार अंदाज में थिरकते दिखाई दिए। वहीं, दोनों ने सलमान के सुपरहिट गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर भी स्टेज को हिला दिया।

https://www.instagram.com/reels/DROWlX_CNBm/

स्टेज पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और मुस्कुराते हुए परफॉर्म किया। शादी में मौजूद लोगों के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था।

27 साल पुराने गाने पर दिखी दोस्ती

सलमान खान की 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओ ओ जाने जाना’ आज भी लोगों का फेवरेट है। इस गाने पर शाहरुख और सलमान की जुगलबंदी देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह बॉलीवड का “गोल्डन मोमेंट” है।

https://www.instagram.com/reels/DRNr6rBE9m8/

कुछ समय पहले सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम में जब तीनों खान—शाहरुख, सलमान और आमिर—एक साथ मंच पर थे, तब शाहरुख ने कहा था, “अगर हम तीनों एक साथ किसी प्रोजेक्ट में हों तो यह किसी सपने के सच होने जैसा होगा… उम्मीद है बुरा सपना नहीं होगा।” इस बयान ने ही तीनों को एक फिल्म में देखने की चाहत को और बढ़ा दिया है।

वर्कफ्रंट

शाहरुख खान
शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग’ है, जिसका टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

सलमान खान
सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म भी 2026 में रिलीज होने की तैयारी में है।