KNEWS DESK – रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’, जो ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा है, इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले टास्क और टकराव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें शो के दो चर्चित चेहरे आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस देखी जा रही है। बहस इतनी बढ़ गई कि अंत में आसिम को रुबीना से माफी मांगनी पड़ी।
क्या था पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आसिम अपनी टीम की एक लड़की से कह रहे हैं, क्या पॉइंट है? कौन-सा एटीट्यूड है तुम्हारा? तुमने क्या अचीव कर लिया? कबड्डी खेलने आई हो क्या? इस पर रुबीना तुरंत दखल देती हैं और कहती हैं, सर, आसिम डिमोटिवेट कर रहे हैं। आसिम जवाब देते हैं कि वे डिमोटिवेट नहीं कर रहे, बल्कि मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर रुबीना कहती हैं कि हर प्लेयर का अपना माइंडसेट होता है। जवाब में आसिम कहते हैं, मेंटोर किसलिए है फिर? रुबीना पलटकर कहती हैं, आप मेंटोर हो, कोच नहीं। जिस पर आसिम तंज कसते हुए कहते हैं, कोच भी हूं।
https://x.com/WhenJSpeaksFact/status/1911346307886612719
शिखर धवन ने दिखाई समझदारी
बढ़ते टकराव को देखते हुए शो के मेंटर शिखर धवन ने बीच में आकर आसिम को समझाया। शिखर ने बेहद शांत और सधे हुए अंदाज में कहा, जितने भी बड़े कोच होते हैं, वो मैच के बीच में नहीं बोलते। आपने प्यार से बात की होती, तो शायद बात समझ में आ जाती। जब आप सबके सामने कुछ कहते हैं, तो सामने वाला हर्ट हो सकता है। एक बड़ा मेंटोर जानता है कि कब, क्या और कैसे बोलना है।
https://x.com/MapleAbdullah/status/1911487495079972873
आसिम ने मांगी माफी
शिखर की सलाह पर आसिम रियाज ने अपनी गलती मानी और कहा, हां, वो हीट ऑफ द मूमेंट में निकल गया। मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। इसके बाद आसिम ने रुबीना और चांदनी दोनों से माफी मांगते हुए कहा, रुबीना, आई एम सॉरी… आई एम रियली सॉरी। चांदनी, आई एम रियली सॉरी। आपको डाउन करने का मेरा कोई मकसद नहीं था।
यह पूरा वाकया दो वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस जहां एक तरफ शिखर धवन की शांति और समझदारी की सराहना कर रहे हैं, वहीं आसिम के माफी मांगने के फैसले को भी सकारात्मक नजर से देख रहे हैं। शो के फैंस इस बहस को रियलिटी टेलीविजन का एक दिलचस्प मोड़ मान रहे हैं।