KNEWS DESK – मथुरा में ब्रज रज उत्सव की शुरुआत बड़ी धूमधाम से ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ हुई। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस 11 दिवसीय महोत्सव का पहला दिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस समारोह का शुभारंभ सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर किया। दोनों प्रमुख अतिथियों ने ढोल-नगाड़े भी बजाए, जिससे उत्सव का जोश और बढ़ गया। मथुरा के श्रद्धालुओं के लिए यह उत्सव आस्था, संस्कृति, और कला के अद्वितीय संगम का सजीव उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
‘हमारे राम’ नाटक ने मोहा मन
ब्रज रज उत्सव का आगाज महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित नाटक ‘हमारे राम’ की प्रस्तुति से हुआ। इस नाटक की कहानी भगवान श्रीराम, माता सीता और उनके कठिन प्रेम की यात्रा पर आधारित है। नाटक का आरंभ सीता के धरती में समाने के सीन से होता है, जहां उनके बेटे लव और कुश अपनी मां की स्थिति को लेकर भगवान राम से गहरे सवाल पूछते हैं। इस दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया और हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए।
नाटक में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ने रावण का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे भगवान शिव की स्तुति करते नजर आ रहे हैं। आशुतोष राणा की यह शानदार प्रस्तुति उनके फैंस और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
कलाकारों की उम्दा भूमिका
‘हमारे राम’ नाटक में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में राहुल आर भूचर ने श्रीराम की, तरुण खन्ना ने भगवान शिव की, हरलीन कौर ने माता सीता की, दानिश अख्तर ने हनुमान की और संजय माख्या ने राजा दशरथ एवं विभीषण की भूमिका निभाई। इन सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने नाटक को जीवंत बना दिया और दर्शकों के दिलों को छू लिया। नारी सम्मान को लेकर प्रस्तुत किए गए प्रसंग भी खासे सराहे गए, जिनमें स्त्री की महत्ता और उसके आदर का संदेश निहित था।