KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर फूड ब्लॉगर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रुपाली विद्यार्थी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। इस घटना की जानकारी खुद आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी, जिसके बाद फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि, अभिनेता ने वीडियो के जरिए सभी को राहत की खबर दी है और अपनी सेहत का अपडेट साझा किया है।
बाइक की टक्कर से हुआ हादसा
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि वह और उनकी पत्नी रुपाली सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद दोनों को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आशीष ने बताया कि रुपाली फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जबकि उन्हें खुद भी हल्की चोटें आई हैं।
https://www.instagram.com/reels/DTCg1lNCTf4/
वीडियो में आशीष विद्यार्थी कहते नजर आए, “मैं आप सभी को बस यह बताना चाहता हूं कि हम दोनों ठीक हैं। रुपाली ऑब्जर्वेशन में हैं और मैं भी सुरक्षित हूं। छोटी-मोटी चोटें आई हैं, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि बाइक सवार को भी होश आ गया है और उसकी हालत भी स्थिर है।
फैंस ने ली राहत की सांस
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर आशीष और उनकी पत्नी के जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “रुपाली और मैं ठीक हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद।”
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी के साथ एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे। लौटते वक्त सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। हालांकि चोटें गंभीर नहीं बताई जा रही हैं और दोनों खतरे से बाहर हैं।