KNEWS DESK – 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई नाग अश्विन की साई-फाई माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दर्शकों और आलोचकों से शानदार रिव्यू प्राप्त किए। फिल्म में अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस को तो सराहा गया, लेकिन अरशद वारसी के प्रभास के किरदार को लेकर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया। अब इस मुद्दे पर फिल्म के अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरशद वारसी का विवादास्पद बयान
अरशद वारसी, जो कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ की समीक्षा करते हुए प्रभास के किरदार को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की। वारसी ने कहा था, “मैं बहुत दुखी हूं। प्रभास एक जोकर की तरह था। मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं। तुमने उसे क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा? मुझे समझ नहीं आता है।”
इस बयान के बाद, जहां कुछ फैंस ने अरशद का समर्थन किया, वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा में खलबली मच गई और कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की।
शाश्वत चटर्जी की प्रतिक्रिया
‘कल्कि 2898 एडी’ में मानस का किरदार निभाने वाले अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने अरशद वारसी की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में शाश्वत ने कहा, “मैं उनके (अरशद वारसी) बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। यह उनकी राय है, मेरी नहीं। सच तो यह है कि प्रभास अद्भुत व्यक्ति की तरह दिखते हैं। उनका स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब है। वह इस किरदार के लिए बेस्ट च्वॉइस थे। वह फिल्म में बहुत अद्भुत थे।”
शाश्वत की यह टिप्पणी दर्शाती है कि प्रभास की परफॉर्मेंस के प्रति उनके नजरिए में कोई कमी नहीं है और वे मानते हैं कि प्रभास फिल्म के किरदार के लिए एक बेहतरीन विकल्प थे।
फैंस का समर्थन
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी चर्चा जारी है। कई लोगों ने अरशद वारसी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी राय सच्चाई के साथ पेश की। कुछ दर्शकों ने यह भी कहा है कि अरशद का बयान आलोचनात्मक होते हुए भी फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिलाता है।