KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फिल्म से अर्जुन रामपाल का पहला लुक सामने आ गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है।

कब आएगा ‘धुरंधर’ का ट्रेलर?
रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, “The Angel of Death… The countdown begins — Four days to go.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई है। ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है।
https://www.instagram.com/p/DQySrMtDEgu/?
अर्जुन रामपाल का लुक हुआ वायरल
सामने आए पोस्टर में अर्जुन रामपाल पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस और डेंजरस अवतार में नजर आ रहे हैं। छोटे बाल, बड़ी घनी दाढ़ी, आंखों पर ब्लैक चश्मा, हाथ में सिगरेट उनका ये लुक उन्हें एक ‘किलर विलेन’ की तरह पेश कर रहा है। पोस्टर में उन्हें “Death ka Doot (The Angel of Death)” बताया गया है, जिससे उनके किरदार को लेकर फैंस के बीच रोमांच और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर फैंस अर्जुन के लुक को देखकर कमेंट्स में कह रहे हैं, “ये रोल उनके करियर का गेम चेंजर साबित होगा!” “रणवीर बनाम अर्जुन — क्लैश देखने लायक होगा।”
फिल्म की स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ में बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर नजर आएंगे रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, सारा अर्जुन, इतने दमदार सितारों से सजी यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा लेकर आएगी।