KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक तरफ वो पर्दे से कुछ दूर हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लगातार क्रिप्टिक यानी रहस्यमय मैसेज शेयर कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि एक्टर किसी गहरे भावनात्मक दौर से गुजर रहे हैं और अपने दिल की बात इशारों-इशारों में जाहिर कर रहे हैं।
अर्जुन का इमोशनल संदेश
हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, “उन चीजों को जाने दो, जिसके कारण तुम खुद पर डाउट करते हो।” यह एक लाइन भले ही छोटी हो, लेकिन इसमें छिपा दर्द और आत्ममंथन काफी गहराई लिए हुए है। पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगाने लगे हैं कि यह उनके निजी जीवन, खासकर उनके और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते में आई दूरी का ही संकेत हो सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखा हो। बीते दिनों उन्होंने एक और क्रिप्टिक नोट में लिखा था , “तुम जहां भी हो, तुम्हें वहीं होने की जरूरत थी।” यह पोस्ट भी काफी इमोशनल था और इसने भी लोगों का ध्यान अर्जुन के बदलते मूड और सोच की ओर खींचा था। अर्जुन के लगातार ऐसे पोस्ट्स से साफ है कि वो अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालकर खुद को मानसिक रूप से हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं।
ब्रेकअप के बाद का अकेलापन?
कई फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि ये पोस्ट्स अर्जुन कपूर के और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप से जुड़ी उनकी मानसिक स्थिति को बयां कर रहे हैं। जबसे उनके अलग होने की खबरें सामने आई हैं, अर्जुन भावनात्मक तौर पर काफी कमजोर से नजर आ रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि पहले मलाइका ही इस तरह के मोटिवेशनल और मीनिंगफुल पोस्ट्स शेयर किया करती थीं, लेकिन अब उन्होंने ये सब बंद कर दिया है और केवल प्रोफेशनल अपडेट्स तक ही सीमित हो गई हैं। वहीं अर्जुन अब उसी रास्ते पर चलते दिख रहे हैं, जिस पर कभी मलाइका चलती थीं।
खुद से जंग लड़ रहे अर्जुन कपूर?
अर्जुन कपूर के पोस्ट्स इस बात का संकेत भी हो सकते हैं कि वो खुद को आगे बढ़ने और जिंदगी में नई शुरुआत करने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं। उनके शब्दों में एक तरफ आत्मस्वीकृति है, तो दूसरी ओर खुद को समझाने और संबल देने की कोशिश भी।