KNEWS DESK – पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह का हाल ही में लंदन में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, लेकिन यह शो अचानक बीच में ही बंद हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस इस घटना से निराश नजर आए और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा तेज हो गई।
स्टेडियम में गूंज रही थी अरिजीत की आवाज
वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत सिंह स्टेज पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गा रहे थे। दर्शक पूरे मूड में उनकी आवाज का लुत्फ उठा रहे थे। माहौल बेहद रोमांचक था, लेकिन तभी शो अचानक खत्म कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस स्टेडियम में यह कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, वहां पर रात 10:30 बजे के बाद सख्त कर्फ्यू नियम लागू होते हैं। यही कारण था कि अचानक स्टेडियम की लाइट्स बंद हो गईं और शो रोकना पड़ा। अरिजीत अपने फैंस को अलविदा तक नहीं कह पाए।
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिस पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “अरे, लाइट क्यों चली गई?” वहीं दूसरे ने कहा, “ये तो गलत है, फैंस मायूस हो गए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “काश भारत में भी कर्फ्यू नियमों को इतनी गंभीरता से लिया जाता।”
लंदन में नियमों के चलते भले ही अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट बीच में ही रुक गया, लेकिन उनकी आवाज और गाने का जादू फैंस के दिलों में अब भी गूंज रहा है।