अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल लॉन्च होते ही हुआ हैक, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना दर्द

KNEWS DESK –  हमेशा अपनी ठहाकेदार हंसी और दिलचस्प अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली आर्चना पूरन सिंह, जो फिलहाल ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आ रही हैं, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसमें वह अपने व्लॉग्स और व्यक्तिगत झलकियां शेयर करने वाली थीं।

लॉन्च के बाद खुशी का माहौल 

अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इस नई शुरुआत का ऐलान किया। उनके चैनल को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आ गए। यह उनके लिए बेहद खुशी का मौका था, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।

चैनल हैक होने का झटका

अर्चना ने एक और वीडियो के जरिए फैंस के साथ एक चौंकाने वाली खबर साझा की। उन्होंने बताया कि उनके चैनल को लॉन्च के महज कुछ घंटों बाद ही हैक कर लिया गया। उन्होंने कहा, “हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था और आप सभी का जबरदस्त प्यार मिला। लेकिन अफसोस की बात है कि कल रात करीब 2 बजे किसी ने मेरा चैनल हैक कर लिया या फिर उसे डिलीट कर दिया।”

इस बात से निराश होने के बावजूद अर्चना ने अपना संयम बनाए रखा और फैंस को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही अपने चैनल को वापस लाने की कोशिश करेंगी।

भावनाओं का इजहार

अर्चना ने कहा कि इस घटना ने उन्हें झटका दिया है, लेकिन वे निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि आप सभी ने मेरे चैनल को इतना प्यार दिया और दुखी हूं कि इसे हैक कर लिया गया।” उन्होंने अपने परिवार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके बच्चे और परिवार भी इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की और कहा कि उनका चैनल जल्द ही वापस आ जाएगा।

फैंस का समर्थन

अर्चना के इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट करते हुए हौसला बढ़ाया। एक फैन ने लिखा, “मैम, आपकी एनर्जी और पोजिटिविटी देखकर हमें प्रेरणा मिलती है। आप जल्द ही और भी बेहतर तरीके से वापसी करेंगी।”

आगे की योजना

अर्चना ने बताया कि वे इस घटना से घबराई नहीं हैं और पहले से ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने फैंस को लगातार अपडेट देती रहेंगी।

About Post Author