अर्चना के हाथ से निकली ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की कुर्सी? नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी से मचा हंगामा

KNEWS DESK – कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। इस शो का यह दूसरा सीजन दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। शो में कपिल शर्मा अपने मजेदार अंदाज में होस्टिंग कर रहे हैं, वहीं अर्चना पूरन सिंह बतौर जज अपने ठहाकों से मंच की रौनक बढ़ा रही हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू को शो के सेट पर जज की कुर्सी पर बैठे हुए देखा गया, जिससे सेट पर काफी हलचल मच गई।

क्या सिद्धू की शो में वापसी हुई?

इस वायरल वीडियो में सिद्धू अपनी पुरानी शैली में शायरी सुनाते और ठहाके लगाते नजर आए, जिसे देख कपिल शर्मा भी काफी खुश हुए। वीडियो में अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू को अपनी कुर्सी पर बैठा देख थोड़ी असहज नजर आईं और कपिल से कहा, “सरदार साहब से कहो कि मेरी कुर्सी छोड़ दें।” पहले तो कपिल को लगा कि सिद्धू की तरह कोई और मेकअप करके आया है, लेकिन बाद में यह साफ हुआ कि वह सच में नवजोत सिंह सिद्धू ही थे।

बतौर गेस्ट पहुंचे सिद्धू

हालांकि, सिद्धू इस बार शो में जज की भूमिका में नहीं, बल्कि बतौर गेस्ट आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और खास मेहमान के तौर पर क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी सेट पर मौजूद थे। इन सभी ने कपिल शर्मा और अन्य कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की। हरभजन ने भी शो में अपने दोस्त सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि सिद्धू का अंदाज बिल्कुल अनोखा है और उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

2019 में अर्चना पूरन सिंह ने किया था रिप्लेस

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो में लगभग 7 साल तक जज की भूमिका निभाई थी, लेकिन 2019 में शो से उनके जाने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ले ली थी। इस घटना के बाद से ही फैंस सिद्धू की शो में वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब जब सिद्धू को एक बार फिर शो में देखा गया, तो यह एपिसोड और भी रोमांचक हो गया है।

About Post Author