‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले से पहले बाहर हुईं अर्चना गौतम, जानिए क्या हैं एलिमिनेशन के कारण

KNEWS DESK –  सोनी लिव का चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और फिनाले वीक का रोमांच अब अपने चरम पर है। गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख टॉप 5 में जगह बनाकर ट्रॉफी की दौड़ में आगे बढ़ चुके हैं। वहीं, सेमी फिनाले में दमदार कोशिशों के बावजूद अर्चना गौतम शो से बाहर हो गईं। उनकी एलिमिनेशन ने फैंस को जरूर चौंकाया, लेकिन इसके पीछे कुछ स्पष्ट कारण रहे, जिन पर नज़र डालना ज़रूरी है।

केक बनाने में चूक गईं अर्चना

सेमी फिनाले वीक में हुए ब्लैक एप्रन चैलेंज में अर्चना समेत चार कंटेस्टेंट्स को केक बनाने का टास्क मिला था। हालांकि अर्चना ने सबसे पहले रेसिपी पूरी की, लेकिन उनका केक टेक्सचर और स्वाद के मामले में पीछे रह गया। जजों के मुताबिक, उनका केक ठीक से बेक नहीं हो पाया था और इसका रंग भी ज़रूरत से ज्यादा डार्क हो गया था।

पूरे सीजन के दौरान अर्चना ने नमकीन और देसी फ्यूजन डिशेज़ में तो बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन डिज़र्ट सेक्शन में वे अक्सर संघर्ष करती रहीं। जहां बाकी कंटेस्टेंट्स ने अपनी मिठाइयों से जजों को इंप्रेस किया, वहीं अर्चना की स्वीट डिशेज़ बार-बार कमज़ोर पड़ती गईं।

अर्चना का इमोशनल स्वभाव दर्शकों को भले ही पसंद आया हो, लेकिन किचन में बार-बार भावुक हो जाना उनके परफॉर्मेंस पर भारी पड़ा। कई मौकों पर देखा गया कि अर्चना दबाव में आकर आत्मविश्वास खो देती थीं, जिससे उनकी डिश परफॉर्मेंस पर असर पड़ता था। सेमी फिनाले वीक में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब डर और दबाव उनके कुकिंग कॉन्फिडेंस पर हावी हो गया।

जजों के इंस्ट्रक्शन्स को न समझ पाना

कुकिंग रियलिटी शोज़ में बारीकी से इंस्ट्रक्शन फॉलो करना बहुत ज़रूरी होता है, और यही चीज़ कई बार अर्चना से मिस हो गई। जजों ने कई बार नोट किया कि अर्चना ध्यान से बात नहीं सुनतीं और रेसिपी में जरूरी पॉइंट्स मिस कर जाती हैं। ब्लैक एप्रन चैलेंज में भी ऐसा माना गया कि उन्होंने निर्देशों को पूरी तरह नहीं अपनाया।

हालांकि अर्चना गौतम का सफर शो में उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस में निरंतरता की कमी देखी गई। जहां एक एपिसोड में वह स्टार बनकर उभरीं, वहीं अगले में वह आत्मविश्वास और टेक्निक से जूझती नजर आईं। यही अस्थिरता उन्हें फिनाले की दौड़ से बाहर कर गई। हालांकि शो से एलिमिनेट होने के बावजूद अर्चना को जजों की भरपूर सराहना मिली। शेफ रणवीर बरार ने उन्हें 6 बार स्पून टैप कर सम्मान दिया और फराह खान व शेफ विकास खन्ना ने उनके जज़्बे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को साबित किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.