KNEWS DESK – अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान पेरेंटहुड की खुशियों में डूबे हुए हैं। बेटी के जन्म के डेढ़ महीने बाद कपल ने आखिरकार अपनी नन्ही परी की पहली झलक दुनिया के साथ साझा कर दी है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई भावनाओं से भरी इन तस्वीरों ने फैन्स का दिल जीत लिया। इसी पोस्ट के साथ अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया—एक ऐसा नाम जिसका यूनिकपन आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की बेटियों के नाम से भी ज्यादा चर्चा में है।
कैप्शन में छलकी माता-पिता की खुशी
अरबाज और शूरा ने दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं| एक में बेटी के नन्हे-नन्हे पैर दिखाई दे रहे थे| दूसरी फोटो में कपल अपनी लाडली का छोटा सा हाथ पकड़कर प्यार जता रहे थे| तस्वीरों के साथ कपल ने लिखा, “सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा।” यही नहीं, हैशटैग में उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया—सिपारा खान।
https://www.instagram.com/p/DROlB3CCNzY/?
क्या है सिपारा नाम का मतलब?
हालांकि कपल ने इसका अर्थ सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है, लेकिन ‘सिपारा’ एक बेहद दुर्लभ और मीठी ध्वनि वाला नाम है, जो अपनी यूनिकनेस की वजह से चर्चा में आ गया है। यह नाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ट्रेंडी बेबी नेम्स में खास जगह बना सकता है।
सेलेब्स ने बरसाया प्यार
अरबाज और शूरा की पोस्ट पर फिल्म जगत के बड़े सितारों ने बधाइयों की बारिश कर दी। गौहर खान ने लिखा – “अल्लाह आपको आशीर्वाद दे।” महीप कपूर ने दिल और इवल आई इमोजी के जरिए ढेर सारा प्यार भेजा। पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैन्स भी “सिपारा” नाम की तारीफ करते नहीं थक रहे।
https://www.instagram.com/p/DPjC046CJe6/?
पहले ही किया था नाम का ऐलान
कपल ने 5 अक्टूबर को बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की थी और उसी समय बच्ची का नाम भी बताया था। हालांकि उस समय उन्होंने कोई तस्वीर नहीं दिखाई थी। अब डेढ़ महीने बाद आई ये पहली झलक सभी के लिए बेहद खास बन गई।
फोटो में कपल ने अपनी बेटी का चेहरा प्राइवेसी के चलते नहीं दिखाया, जैसा कि आजकल कई सेलिब्रिटी पैरेंट्स करते हैं। इसके बावजूद तस्वीरों में झलकता प्यार और खुशी लोगों के दिलों तक पहुंच गई।