KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 58 साल की उम्र में अरबाज दोबारा पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उनकी पत्नी शुरा खान का भव्य बेबी शावर हुआ था, जिसमें सलमान खान समेत पूरे परिवार और इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। अब खबर है कि बेबी शावर के कुछ ही दिनों बाद शुरा खान अस्पताल में भर्ती हो गई हैं।
हिंदुजा अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरा खान को डिलीवरी से पहले मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में अरबाज खान की कार अस्पताल के बाहर खड़ी दिखाई दी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही खान परिवार में नन्हा मेहमान आने वाला है।
https://www.instagram.com/reel/DPYa9t-j1zc/
अरबाज ने खुद किया था कन्फर्म
अरबाज खान ने जून 2025 में इस खुशखबरी की पुष्टि करते हुए कहा था, “हां ये सच है। मैं मना नहीं कर रहा हूं, क्योंकि ये बात पहले ही सबके सामने आ चुकी है। मेरा परिवार जानता है और अब पब्लिक के बीच भी ये बात है। ये हम दोनों के लिए ही बहुत एक्साइटिंग वक्त है। हम खुश हैं और इस नए चैप्टर के लिए बेहद उत्साहित हैं।”
शादी और परिवार
गौरतलब है कि अरबाज खान और शुरा खान ने दिसंबर 2023 में शादी रचाई थी। इस शादी में परिवार के अलावा रवीना टंडन और रिद्धिमा पंडित जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे। यह भी बता दें कि अरबाज खान साल 2002 में पहली बार पिता बने थे, जब उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान को जन्म दिया था। हालांकि, शुरा और अरबाज का यह पहला बच्चा होगा।