सलमान खान का नाम आते ही भड़के अरबाज खान, बोले – ‘हर बात में भाई का ज़िक्र क्यों?’

KNEWS DESK – अरबाज खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ को लेकर चर्चा में हैं. गुरुवार को मुंबई में हुई फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरबाज मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे उनके भाई सलमान खान की दूसरों की मदद करने वाली छवि पर सवाल पूछ लिया, जिस पर अरबाज का मूड अचानक बदल गया और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी.

जब रिपोर्टर ने पूछा कि सलमान खान की तरह क्या वे भी लोगों की मदद करते हैं, तो अरबाज ने कहा, “क्या सलमान खान का ज़िक्र करना वाकई ज़रूरी है? ये सवाल उनका नाम लिए बिना भी पूछा जा सकता था. आप नितिन जी (फिल्म के डायरेक्टर) के लिए मेरे समर्थन के बारे में पूछ सकते थे, लेकिन बात फिर सलमान की ही हो गई.”

इसके बाद जब रिपोर्टर ने कहा कि “हम सलमान खान के किस्से-कहानियां पहले से ही जानते हैं…”, तो अरबाज ने तुरंत बीच में टोका, “आपको कौन सी कहानियां पता हैं? अगर आपको पहले से पता हैं, तो बार-बार क्यों पूछते हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि मदद करना कोई एक परिवार या अभिनेता की खासियत नहीं है, “फिल्म इंडस्ट्री में हर व्यक्ति एक-दूसरे का साथ देता है. ये किसी एक अभिनेता या परिवार का गुण नहीं है. ऐसा कोई नहीं है जिसने इंडस्ट्री में लंबा करियर बनाया हो और दूसरों का साथ न दिया हो.”

बातचीत के अंत में अरबाज ने रिपोर्टर्स से कहा कि फिल्म से जुड़े सवालों पर ध्यान दें, और अगर सलमान से जुड़ी बातें करनी हैं, तो वो खुद उनके इंटरव्यू में जाकर पूछें.

बता दें कि नितिन वैद्य के निर्देशन में बन रही ‘काल त्रिघोरी’ में अरबाज खान के साथ रितुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.