एआर रहमान ऑटो-रिक्शा से पहुंचे कंदुरी फेस्टिवल, फैन्स ने संगीतकार की सादगी पर लुटाया प्यार

KNEWS DESK – म्यूजिक के मैजिशियन एआर रहमान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है| संगीत के साथ-साथ एआर रहमान अपनी सादगी और शांत स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं| इतना स्टारडम मिलने के बावजूद भी वह एक सिंपल लाइफ जीना पंसद करते हैं| वहीं एक बार फिर उन्होंने इसका उदाहरण देकर लोगों का दिल जीत लिया है|

इस एक मजबूरी की वजह से ए आर रहमान को करना पड़ा था धर्म परिवर्तन, बनना चाहते  थे इंजीनियर - Ar Rahman Birthday Special 5 Important Things About Ar Rahman  - Entertainment

ऑटो-रिक्शा से कंदुरी फेस्टिवल पहुंचे ए आर रहमान

हाल ही में एआर रहमान को नागोर दरगाह पर स्पॉट किया गया, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है| दरअसल, कंदुरी उत्सव में भाग लेने के लिए संगीतकार एक ऑटो-रिक्शा में वहां पहुंचे| यहां पहुंचे के बाद उन्होंने नागोर दरगाह का दौरा भी किया|

फैन्स ने लुटाया प्यार 

इस दौरान वह मैरून कलर के कुर्ता में दिखें. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को एआर रहमान का यह सादगी भरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वायरल हो रही उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं|

23 की उम्र में कबूला इस्लाम 

मालूम हो कि एआर रहमान मद्रास के एक हिंदू परिवार में पैदा हुए थे| उनका नाम दिलीप कुमार था| लेकिन 23 की उम्र में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया| एआर रहमान को संगीत अपने पिता आरके शेखर से विरासत में मिला| जब रहमान नौ साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया| आर्थिक हालत ठीक नहीं होने पर उन्होंने अपने परिवार के वाद्ययंत्र बेच दिए

कई अवॉर्ड्स किये अपने नाम 

एआर रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं, जिन्हें एक ही साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है| उन्होंने करीब 130 से भी ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम किया है| इतना ही नहीं, एआर रहमान को भारत सरकार की तरफ से ‘पद्म श्री’ और पद्म भूषण’ से भी नवाजा जा चुका है|

यह भी पढ़ें – WFI की मान्यता रद्द होने पर बजरंग पूनिया ने किया रिएक्ट, कहा- ‘वापस नहीं लूंगा पद्मश्री, जब तक…’

About Post Author