तलाक के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं एआर रहमान! सिंगर की बेटी खतीजा ने किया खुलासा

KNEWS DESK – म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह, ऑस्कर विनर एआर रहमान इन दिनों एक नई चर्चा में हैं। हाल ही में, उनके तलाक के बाद सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं। यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए बेहद चौंकाने वाली थी, खासकर तब जब वे एआर रहमान के काम और उनकी शानदार उपलब्धियों के दीवाने हैं। हालांकि, इस मामले में एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने साफ-साफ इन अफवाहों का खंडन किया है और उन्हें निराधार बताया है।

29 साल का सफल शादीशुदा जीवन समाप्त

पिछले महीने ही एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके तलाक की वजह रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेस बताई गई। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी एक अरेंज मैरिज थी और दोनों के बीच गहरी समझ और प्यार था, लेकिन तनाव की वजह से उनका रिश्ता प्रभावित हुआ। सायरा बानो ने भी स्वीकार किया कि यह कठिन निर्णय उनके रिश्ते में मौजूद दर्द और संघर्ष की वजह से लिया गया।

खतीजा रहमान का क्लियर स्टेटमेंट

हालांकि, तलाक के बाद एआर रहमान के म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की अटकलों ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। इस पर एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “कृपया ऐसी बेकार की अफवाहें फैलाना बंद करें।” खतीजा ने इन अफवाहों की सच्चाई पर सवाल उठाया और बताया कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उनके बयान ने यह स्पष्ट किया कि एआर रहमान का म्यूजिक के प्रति समर्पण पहले जैसा ही मजबूत है, और वे अपने करियर में आगे भी सक्रिय रहेंगे।

https://x.com/RahmanKhatija/status/1865044893116108855

एआर रहमान का ऑस्कर जीतने का इतिहास और भविष्य की उम्मीदें

एआर रहमान का संगीत सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। उनके गाने और संगीत का जादू अब भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस समय, उनकी रचना ‘आदु जीविथम’ 2025 के ऑस्कर के लिए दो कैटेगरी में चुनी गई है। साथ ही, उनके 89 गानों में से ‘एमिलिया पेरेज़’ और ‘पुठुमाझा’ को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित किया गया है। इससे पहले, एआर रहमान ने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए ऑस्कर अवार्ड जीता था, जो उनकी वैश्विक सफलता और संगीत में उनकी काबिलियत का प्रमाण है।

About Post Author