‘इंडियाज गॉट लेटेंट ’ विवाद पर बोलीं अपूर्वा मखीजा, सूफी मोतीवाला के पोस्ट पर किया कमेंट

KNEWS DESK – ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मुद्दा लगातार सोशल मीडिया और खबरों में बना हुआ है। इस बीच, अब अपूर्वा मखीजा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूफी मोतीवाला के पोस्ट पर किया तंज

इंफ्लूएंसर सूफी मोतीवाला अक्सर सेलेब्रिटीज और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपूर्वा मखीजा की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ की समीक्षा की। इस पोस्ट में उन्होंने अपूर्वा के फैशन सेंस और एक्टिंग की तारीफ की। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपूर्वा ने लिखा, इतनी नफरत मिली कि अब सूफी मोतीवाला भी मेरे बारे में नफरत भरी बातें नहीं कहता। अपूर्वा का यह कमेंट देखते ही देखते चर्चा में आ गया और इंटरनेट पर हलचल मच गई।

अपूर्वा के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इसमें कूद पड़े और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। जहां कुछ लोगों ने अपूर्वा का सपोर्ट किया, वहीं कुछ ने इसे विवाद को और हवा देने वाला बयान बताया। एक यूजर ने लिखा, अपूर्वा ने बिल्कुल सही कहा, विवाद के बाद से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, सूफी मोतीवाला ने तारीफ क्या कर दी, अब तो दुनिया ही बदल गई!

Apoorva Mukhija

इंटरनेट से गायब थीं अपूर्वा

गौरतलब है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए थीं। इसी दौरान उनकी ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ भी रिलीज हुई, लेकिन उन्होंने फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन नहीं किया और न ही कोई पोस्ट शेयर किया हालांकि, अब इतने दिनों बाद उनका कमेंट सामने आया है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

About Post Author